Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

HISTORY OF TALLY (टैली का इतिहास)

टैली क्या है?

Tally एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है. जिसका इस्तेमाल आमतौर पर व्यापार में कंपनी के वित्तीय भुगतानों की गणना हेतु किया जाता है. Tally का उपयोग किसी कंपनी में माल के स्टॉक को व्यस्थापित करने (Managed), माल पर किये गए व्यय तथा उत्पाद से जुड़ी जानकारी टैली के अंतर्गत संरक्षित की जा सकती है.


टैली का इतिहास (हिन्दी में)

Tally Solution Pvt Ltd को पहले Peutronics के नाम से जाना जाता था, टैली का विकास सन 1986 में श्री श्याम सुनदर गोयनका और उनके पुत्र भारत गोयनका के द्वारा मिलकर किया गया था, तब श्याम सुन्दर गोयनका एक कंपनी का सञ्चालन करते थे जिसके अंतर्गत वे दुसरे प्लांट और टेक्सटाईल मिलो को कच्चा मॉल और पार्ट्स की सप्लाई करते थी, उनके पास अपने व्यापर का लेखा जोखा कंप्यूटर में रखने के लिए कोई सॉफ्टवेयर नहीं था जिसमे वे अपने कम्पनी का लेखा जोखा रख सके, तब उन्होंने अपने बेटे भारत गोयनका से कहा की एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाओ जिसमे हम अपने कारोबार का लेखा जोखा कंप्यूटर में आसानी से रख सके, इसके बाद भारत गोयनका ने सबसे पहले अकाउंट के लिए सॉफ्टवेयर MS-DOS बनाया, जिसमे कुछ बेसिक फीचर थे जिनके माध्यम से अकाउंट को मैनेज किया जा सके और इस सॉफ्टवेयर का नाम इन्होने Peutronics Financial Accountant रखा, इसके बाद इन्होने 1988 में इसका नाम बदलकर टैली रख दिया1999 में इन्होने कंपनी का नाम बदलकर टैली सलूशन रख दिया, उसके बाद 2001 में सैली सलूशन ने Tally 6.3 नया वर्शन लांच किया, ये वर्शन कुछ एडवांस था और इसका प्रयोग अकाउंट के साथ साथ एजुकेशन के लिए भी किया जा सकता था, और इस वर्शन में लाइसेंस की सुविधा भी मोजूद थी, वर्ष 2005 में टैली के एक नए वर्शन Tally 7.2 को बाजार में उतरा गया जिसमे VAT (Value Added Taxation) की सुविधा भी थी, और ये भारत के users के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ, इसके बाद टैली सलूशन ने वर्ष 2006 में टैली के दो और नये वर्शन Tally 8.1 और Tally 9 लांच किये ये दोनों वर्शन Maultilingual वर्शन थे यानी इन्हें अन्य भाषाओ में भी प्रयोग किया जा सकता था, इसके बाद टैली का सफ़र अभी थमा नहीं है टैली सलूशन ने वर्ष 2009 में tally ERP 9 को लांच किया जो एक Business Management Solution था, वर्ष 2016 में tally solution pvt ltd. GST सर्वर और टैक्स पेयर्स के बीच में इंटरफ़ेस के प्रदान करने के लिए GST की सुविधा के साथ tally Solution को सेलेक्ट किया गया है, वर्ष 2017 में टैली सलूशन ने नया GST Compliance को लांच किया है

 

 

 

 

 




Post a Comment

0 Comments